दर्दनाक हादसा: करंट लगने से एक युवक की मौत दूसरा गंभीर
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हुआ।गजनेर थाना क्षेत्र के बहावलपुर रिलायंस डिपो के पास बीती रविवार की रात बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हुआ।गजनेर थाना क्षेत्र के बहावलपुर रिलायंस डिपो के पास बीती रविवार की रात बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि रात्रि करीब 12.15 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि बहावलपुर रिलायंस डिपो के पास बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा।जहां पर हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।घायल की पहचान रौनक पुत्र संतोष पाल 30 वर्ष निवासी मालवर माधौनगर वार्ड नंबर 9 थाना रनियां के रूप में हुई है वहीं मृतक की पहचान संतोष पाल के 35 वर्षीय पुत्र संजय के रूप में की गई है
।घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस जांच में जुटी
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.