कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक गैस सिलेंडर डिलीवरी पिकअप ने दो वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान सुभाष की पुत्री सोना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोना सड़क पार कर बाथरूम जा रही थी तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल हरमीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सोना की मृत्यु से उसके दिव्यांग पिता सुभाष, मां किरन और भाई दिव्यांश का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता सुभाष ने बताया कि वे टीन शेड और तिरपाल में परिवार के साथ रह रहे हैं और उन्होंने कई बार आवास की मांग की है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रसूलाबाद के उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
जालौन: परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में, उरई (जालौन) में स्कूल वाहनों…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गौरी रज्जन में चलाए जा रहे संचारी रोग…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा की ग्राम पंचायत सैंथा…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने आज विकासखंड सरवनखेड़ा में स्थित शाहजहाँपुर…
This website uses cookies.