कानपुर देहात – कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसाया गांव में आज एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक गैस सिलेंडर डिलीवरी पिकअप ने दो वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्ची की पहचान सुभाष की पुत्री सोना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोना सड़क पार कर बाथरूम जा रही थी तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को मौके पर ही पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाल हरमीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सोना की मृत्यु से उसके दिव्यांग पिता सुभाष, मां किरन और भाई दिव्यांश का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता सुभाष ने बताया कि वे टीन शेड और तिरपाल में परिवार के साथ रह रहे हैं और उन्होंने कई बार आवास की मांग की है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रसूलाबाद के उपजिलाधिकारी सर्वेश सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.