कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। मुगल रोड पर मुक्ता देवी गेट के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी श्याम यादव (40) और उनके साथी कल्लू (35) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्याम यादव बाइक चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। इसके बावजूद हादसे की तीव्रता इतनी थी कि दोनों युवकों को बचाया न जा सका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। परिजनों का दुख और गमगीन माहौल देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। मूसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े ने…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बरौर थाना क्षेत्र के एक…
पुखरायां।रसूलाबाद कस्बे में बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने छापामारी की।टीम को देखते ही…
पुखरायां।कानपुर देहात में बुधवार को कानपुर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर उस वक्त सनसनी फ़ैल गई…
पुखरायां, कानपुर देहात। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए…
फतेहपुर। धाता कस्बे के दीप नारायण चौराहा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक…
This website uses cookies.