कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
दर्स-ए-हदीस का प्रोग्राम हुआ आयोजित
हर महीने दर्स-ए-हदीस शरीफ का प्रोग्राम कई सालों से होता आ रहा है जो इस बार भी 16 जुलाई को खानकाह मुहम्मदिया में सम्पन्न हुआ।

मो. रईस, भोगनीपुर : हर महीने दर्स-ए-हदीस शरीफ का प्रोग्राम कई सालों से होता आ रहा है जो इस बार भी 16 जुलाई को खानकाह मुहम्मदिया में सम्पन्न हुआ। दारुल उलूम गौसिया माजीदिया के नाजिमें आला हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि यहां के नौजवानों की एक कमेटी है जो हर महीने में किसी न किसी मुहल्ले में ये शानदार प्रोग्राम दर्स-ए-हदीस के नाम से कराती चली आ रही है, जो इस बार भी 16 जुलाई को खानकाह शरीफ में दिन में तरबियती कैम्प लगाया गया जिसमें नमाज, वुज़ू, गुस्ल जैसी ज़रूरी बातों को सिखाया गया जिसमें तहरीक दावते इन्सानियत के आलिम मुबल्लिगीन हजरात ने लोगों को अच्छी तरह सिखाया।और रात में इ शा की नमाज के बाद दर्स-ए-हदीस का नूरानी प्रेग्राम हुआ।

जिसमें बानी-ए-तहरीक दावते इन्सानियत हुज़ूर मुफ्ती अनफासुलहसन चिश्ती साहब ने लोगों को बुखारी शरीफ की प्यारी-प्यारी हदीसों को सुनाकर ये पैगाम दिया कि आप अपनी जिन्दगी को पैगम्बरे इस्लाम नबी-ए-करीम के बताए हुए रास्ते पर गुजारे और क़ौम में जो भी गलत रस्में कायम हैं अपने बीच से उनको खत्म करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.