दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में पति,सास,ससुर गिरफ़्तार, भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।

- महिला संबंधी अपराध में भोगनीपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में फरार चल रहे एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मच गई है।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीते एक अगस्त को जालौन जनपद के रामपुरा थानांतर्गत कस्बा उमरी निवासी जान मोहम्मद ने दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में अमरौधा निवासी मृतक महिला के पति मो अरशद,ससुर अनीस,सास साबरा,देवर राशिद,ननद गुलशन व निशा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
मामले में आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।रविवार सुबह करीब 11.50 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपियों में से पति अरसद,ससुर अनीश व सास साबरा को थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी अनीस के विरुद्ध थाना सट्टी व भोगनीपुर में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया।जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.