पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध के मामले में थाना भोगनीपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में फरार चल रहे एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मच गई है।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीते एक अगस्त को जालौन जनपद के रामपुरा थानांतर्गत कस्बा उमरी निवासी जान मोहम्मद ने दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में अमरौधा निवासी मृतक महिला के पति मो अरशद,ससुर अनीस,सास साबरा,देवर राशिद,ननद गुलशन व निशा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
मामले में आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।रविवार सुबह करीब 11.50 बजे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपियों में से पति अरसद,ससुर अनीश व सास साबरा को थाना क्षेत्र के पिपरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी अनीस के विरुद्ध थाना सट्टी व भोगनीपुर में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया।जहां से न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा से पूर्व विधायक रहे योगेंद्र पाल सिंह 'बाबू जी' की आज…
कानपुर देहात: रिश्तों में आई दरार को भरने और टूटे परिवारों को फिर से एक…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के भाऊपुर स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी के बेपटरी होने…
कानपुर नगर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीदत्त नेमी ने आज ग्राम सभा मैरमपुर टुड़िया का…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के…
कानपुर देहात - कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में…
This website uses cookies.