दागी बीएसए उपेंद्र को मिली सुल्तानपुर की कमान, बीते सप्ताह आगरा विजिलेंस की रेड में उजागर हुआ था भ्रष्टाचार
हाथरस से सुल्तानपुर की कमान लेने आ रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता का बीते सप्ताह ही शिक्षक के निलंबन के दौरान वेतन बहाली के भ्रष्टाचार का कारनामा उजागर हुआ है। विजिलेंस की रेड में बीएसए उपेंद्र गुप्ता के वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह को 30,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था

- निलंबित शिक्षक के वेतन बहाल करने को वसूले गए थे 30,000
सुल्तानपुर। हाथरस से सुल्तानपुर की कमान लेने आ रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता का बीते सप्ताह ही शिक्षक के निलंबन के दौरान वेतन बहाली के भ्रष्टाचार का कारनामा उजागर हुआ है। विजिलेंस की रेड में बीएसए उपेंद्र गुप्ता के वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह को 30,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक देवेंद्र ने विजिलेंस अधिकारियों के समक्ष स्वीकार किया था कि यह पैसा बीएसए उपेंद्र गुप्ता के कहने पर उन्होंने वसूली की था। 30,000 की रकम में से ₹25000 बीएसए देवेंद्र सिंह के लिए और ₹5000 लिपिक देवेंद्र ने अपने लिए निलंबन अवधि की वेतन बहाली के लिए घूस लिया था। अब देखना यह होगा कि सुल्तानपुर तैनाती के दौरान वे क्या गुल खिलाते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.