दिबियापुर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा पुलिस टीम का किया गया अभिवादन
विगत कुछ दिनों पूर्व जनपद औरैया के थाना दिबियापुर क्षेत्र में साइबर ठग द्वारा व्यापारी से सामान खरीदकर ऑनलाइन पैसे भेजे जाने के नाम पर व्यापारी का बैलेंस चेक करवाना तथा चेक करने के दौरान उनका यूपीआई पिन देखकर ट्रांजेक्सन न होने पर उन्ही के मोबाइल से अपने विभिन्न्-विभिन्न खातों में पैसों को ट्रांस्फर करने वाले अपराधी को पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में गठित साइबर सेल औरैया व थाना दिबियापुर की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुछ पैसों को व्यापारी को वापस कराया गया था।
विकास सक्सेना , औरैया। विगत कुछ दिनों पूर्व जनपद औरैया के थाना दिबियापुर क्षेत्र में साइबर ठग द्वारा व्यापारी से सामान खरीदकर ऑनलाइन पैसे भेजे जाने के नाम पर व्यापारी का बैलेंस चेक करवाना तथा चेक करने के दौरान उनका यूपीआई पिन देखकर ट्रांजेक्सन न होने पर उन्ही के मोबाइल से अपने विभिन्न्-विभिन्न खातों में पैसों को ट्रांस्फर करने वाले अपराधी को पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में गठित साइबर सेल औरैया व थाना दिबियापुर की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुछ पैसों को व्यापारी को वापस कराया गया था।
तथा अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। उक्त कार्यवाही से संतुष्ट दिबियापुर व्यापार मण्डल के व्यापारीगण राजेश कुमार सोनी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, अजय कुमार गुप्ता पैराडाइज नगर अध्यक्ष, धीरज शुक्लानगर महामंत्री, राहुल यादव संगठन मंत्री एवं उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल दिबियापुर के अन्य सदस्य़ों द्वारा पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंच कर जन लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक महोदया चारू निगम व उनके निर्देशन में गठित टीम के सदस्यों को पुष्पगुच्छ (बुके)भेंट कर उनके द्वारा किये गये कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।