दिल्ली गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय परेड मे कानपुर देहात की निधि कटियार को आमंत्रण
26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में अतिविशिष्ट कार्य करने वाले कुछ खास ग्राम प्रधानों को विशेष अथिति के रुप मे आमंत्रित किया गया है
कानपुर देहात। 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड में अतिविशिष्ट कार्य करने वाले कुछ खास ग्राम प्रधानों को विशेष अथिति के रुप मे आमंत्रित किया गया है।जिसमें कानपुर देहात जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत ( कौरु)जलालपुर डेरापुर की यशस्वी ग्राम प्रधान निधि कटियार को भी न्योता मिला है।जिससे पूरे जनपद मे खुशी की लहर दौड़ गई है।वही निधि कटियार का कहना है ये सम्मान सिर्फ मेरा नही है इसके असली हकदार मेरे ग्रामवासी है।
विशेष कार्यो के लिए पूर्व मे निधि कटियार को राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री से सम्मान मिल चुका है।
गॉव में ये है खास….वाटर फाउन्टेन, ग्रीन गैलरी, आक्सीजन पार्क, मॉडल ग्राम संसद,अमृत सरोवर, सीसीटीवी कैमरे,सोलर लाइटें,खाद के गड्ढे, पुस्तकालय, अमृत सरोवर,योगा पार्क आदि।