G-4NBN9P2G16
नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है।कल रविवार को नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की।राजनाथ सिंह,अमित शाह,नितिन गडकरी और शिवराज समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।इस बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं से मिलकर उन्हें बधाई दी। सीएम योगी ने अमित शाह से लगभग 35 मिनट तक मुलाकात की।सरकार गठन के तुरंत बाद अमित शाह से सीएम योगी का मिलना बहुत अहम माना जा रहा है। अमित शाह से मिलने के बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले। सीएम ने गडकरी को नई सरकार में शामिल होने पर बधाई दी।
मोदी सरकार में इस बार उत्तर प्रदेश से शामिल मंत्रियों की बात करें तो राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, लखनऊ से लगातार तीसरी बार जीतकर आए राजनाथ सिंह,पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद,महाराजगंज सीट से पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव से कमलेश पासवान, आगरा से एसपी सिंह बघेल और एनडीए के दो नेता जयंत चौधरी और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इस बार चुनाव में यूपी से कई पुराने मंत्री मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुए हैं।इनमें स्मृति ईरानी,अजय मिश्र टेनी, रामशंकर कठेरिया, साध्वी निरंजन ज्योति, महेंद्रनाथ पांडेय, कौशल किशोर,भानु प्रताप वर्मा और संजीव बालियान शामिल हैं।यह सभी मंत्री इस बार लोकसभा चुनाव में हार गए हैं।
यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को सीटों का नुकसान हुआ है।पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी।इस बार लोकसभा चुनाव में 33 सीटों पर ही भाजपा सिमट गई है।यहां तक कि भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री भी इस बार चुनाव हार गए हैं,जिनमें स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, रामशंकर कठेरिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं एनडीए में शामिल अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) भी दो में से एक ही सीट जीत पाई है और जयंत चौधरी की पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की है।
पुखरायां।कानपुर देहात में थाना रनियां पुलिस ने सोमवार को लापता हुए युवक को कड़ी मशक्कत कर महज कुछ ही घंटों… Read More
कानपुर देहात: मलासा ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव में बुखार से हुई मौतों की खबर मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने… Read More
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित नाबालिग युवती के साथ दो वर्षों से… Read More
कानपुर देहात। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी… Read More
कानपुर देहात। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त और नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सोमवार को कानपुर देहात का दौरा कर… Read More
अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर नगर। जनपद की विधनू ब्लॉक की रमईपुर ग्राम पंचायत अब सिर्फ स्वच्छता का नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का… Read More
This website uses cookies.