सीडीओ सौम्या की सख्ती से नवीन गौशालाओं में निराश्रित गौवंश संरक्षण का कार्य शुरू
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा दिनांक 02.09.2022 को विकास भवन में निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किये जाने हेतु जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तथा विकास खण्ड अकबरपुर व सरवनखेडा के ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी थी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा दिनांक 02.09.2022 को विकास भवन में निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किये जाने हेतु जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तथा विकास खण्ड अकबरपुर व सरवनखेडा के ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी थी । सीडीओ महोदया द्वारा सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक अस्थायी गौशाला का निर्माण करते हुये गौवंशों को संरक्षित कराये जाने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे।
ये भी पढ़े- कैबीनेट मंत्री राकेश ने बाढ़ पीड़ित किसानों को निशुल्क बीज किट बांटी
जिसके क्रम में विकास खण्ड सरवनखेडा के ग्राम शाहजहाँपुर निनायों में आज दिनांक 11.09.2022 को एक अस्थायी गौशाला का निर्माण कार्य करते हुये संचालित कर दी गयी हैं जिसमें 40 मादा एवं 08 नर कुल 48 निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किया गया है। यहाँ यह ध्यान देना भी आवश्यक है कि प्रदेश के पश्चिमी उ0प्र0 में लम्पी स्किन डिसीस का प्रकोप जारी है जिसके कारण पूर्व से संचालित गौशालाओं में नये गौवंशों को संरक्षित नही किया जा रहा है। सी०वी०ओ० डा० डी०एन० लवानियाँ द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्साधिकारी सरवनखेड़ा को संरक्षित गौवंशों में टैगिंग एवं एल०एस०डी० टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.