कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर खतरा, मालगाड़ी के आगे मिला अग्निशमन सिलेंडर

भारतीय रेल को साजिशों का शिकार बनाया जा रहा है कभी एलपीजी सिलेंडर तो कभी बारूद और कभी पत्थर रेलवे ट्रैक पर पड़े मिल रहे हैं, इन्ही साजिशों के बीच एक बार फिर कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा मिला है, जिसको देखते ही लोको पायलट के हाथ पांव फूल गए और मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खड़ी कर दिया और इस बात की सूचना रेल अधिकारियों को दी.

Story Highlights
  • कानपुर देहात में फिर हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर मिला विस्फोटक, जांच तेज
  • कानपुर में ट्रेन हादसों की साजिश गहराती, अंबियापुर में मिला विस्फोटक

मोहित बाथम, कानपुर देहात। भारतीय रेल को साजिशों का शिकार बनाया जा रहा है कभी एलपीजी सिलेंडर तो कभी बारूद और कभी पत्थर रेलवे ट्रैक पर पड़े मिल रहे हैं, इन्ही साजिशों के बीच एक बार फिर कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा मिला है, जिसको देखते ही लोको पायलट के हाथ पांव फूल गए और मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर खड़ी कर दिया और इस बात की सूचना रेल अधिकारियों को दी.

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे स्टेशन से दिन भर गाड़ियां गुजरती हैं क्योंकि ये दिल्ली हावड़ा रेल रूट है बुधवार को अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास ही मालगाड़ी गुजर रही थी तभी मालगाड़ी के लोको पायलट को रेलवे ट्रैक पर एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद पायलट ने गाड़ी में एमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया और अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अग्निशमन सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

इस पूरी घटना पर क्या कहते आरपीएफ के इंस्पेक्टर

आरपीएफ के इंस्पेक्टर रजनीश राय ने बताया कि अक्सर ये सिलेंडर रेल इंजन में मौजूद रहते हैं उसी से ट्रैक पर गिर सकता है. हालाकि इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं ट्रैक पर मिले सिलेंडर को कब्जे में ले लिया है।

कानपुर में एक माह में 4 बार ट्रेन को डीरेल करने की हुई साजिश

कानपुर में एक महीने के भीतर 4 बार ट्रेन को डीरेल करने की साजिश की गई जिसकी आशंका जताई जा रही है तो वहीं रेल अधिकारी से लगाकर कई टीमें जांच में जुटी हैं और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन अब कानपुर देहात के दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित अंबियापुर रेलवे ट्रैक पर मिलने वाले अग्निशमन सिलेंडर से अधिकारी फिर हरकत मे आ गए और जांच शुरू कर दी।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button