दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और ब्रेल किट, विधायक ने किया वितरण
सरकार दिव्यांगों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध: सुरेंद्र मैथानी

कानपुर नगर: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत, गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया। बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में 5 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 18 दिव्यांग बच्चों को ब्रेल किट, 8 को कान की मशीन और 5 को बैसाखियां बांटी गईं।
सरकार की योजनाएं बनीं मददगार
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी का बुके और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया। अपने संबोधन में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा दिव्यांगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
मिलती हैं कई सरकारी सुविधाएं
विनय उत्तम ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के तहत यदि पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हों, तो 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा, स्वरोजगार के लिए 10,000 रुपये और दुकान निर्माण के लिए 20,000 रुपये, दिव्यांग पेंशन के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये और कुष्ठावस्था पेंशन के रूप में 3,000 रुपये दिए जाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधायक निधि से 5 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए विभागीय अनुदान के अतिरिक्त 25,000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है, जिसके लिए विभाग ने उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.