दिव्यांगजन चिकित्सक की संस्तुति पर रु० 10,000/- तक के सहायक उपकरण निशुल्क प्राप्त करने हेतु करे आवेदन : सुरभि श्रीवास्तव
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरी निकाय को अवगत कराया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जो न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग हो तथा वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46,080/- तथा शहरी क्षेत्र में रूपये 56,460 से अधिक न हो, को चिकित्सक की संस्तुति पर रु० 10,000/- तक के सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, छठी तथा कान की मशीन आदि उपकरणों का निशुल्क लाभ दिया जाता है।

कानपुर देहात। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरी निकाय को अवगत कराया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जो न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग हो तथा वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46,080/- तथा शहरी क्षेत्र में रूपये 56,460 से अधिक न हो, को चिकित्सक की संस्तुति पर रु० 10,000/- तक के सहायक उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, छठी तथा कान की मशीन आदि उपकरणों का निशुल्क लाभ दिया जाता है।
आवेदक को आवेदन पत्र वेबसाइट https://divya ngjanup.upsdc.gov.in पर भरकर आवश्यक प्रपत्रों जैसे- दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात को उपलब्ध करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु संलग्नक / अभिलेख निम्नवत् हैं- मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत न्यूनतम 40 प्रतिशत या अधिक का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र । आधार कार्ड। आय प्रमाण पत्र। जाति प्रमाण पत्र। निवास प्रमाण पत्र। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत संस्तुति प्रमाण पत्र। फोटोग्राफ। मोबाइल नम्बर। उन्होंने कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत अपने अधीनस्थ फील्ड स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर आवेदन उपलब्ध करायें, ताकि दिव्यांगजनों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.