कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दिव्यांग इंद्रजीत को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ,समाजसेवी मिलन यादव से लगाई गुहार

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव रविवार को तहसील क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुरैनी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव रविवार को तहसील क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।वहीं इस अवसर पर उन्होंने तहसील क्षेत्र के दिव्यांग चंद्रजीत यादव से भी मुलाकात की।दिव्यांग चंद्रजीत यादव ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से किसी भी सरकारी योजना का लाभ न मिलने का दुखड़ा रोया।बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तीकरण हेतु तमाम सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

जिनमें से निराश्रित दिव्यांगजन के भरण पोषण हेतु दिव्यांग पेंशन योजना,कुष्ठावास्था पेंशन योजना,शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना,दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना,निशक्तता निवारण हेतु शल्य चिकित्सा अनुदान,दिव्यांगजन को राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने की योजना समेत तमाम सारी योजनाएं शामिल हैं।दिव्यांग ने बताया कि उसे दिव्यांग पेंशन के अलावा अन्य किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

जिसके चलते उसके सामने संकट खड़ा हो गया है।उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग की।प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव ने बताया कि इस संबंध में वह जिले के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर दिव्यांग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग रखेंगे।ताकि दिव्यांग इंद्रजीत संकटों से उबर सके।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button