उत्तरप्रदेश

दिव्यांग पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार बेस्ड पेमेंट

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने अग्रणी जिला प्रबंधक, इंडियन बैंक को दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से अनुदान की धनराशि का प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

उरई : मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने अग्रणी जिला प्रबंधक, इंडियन बैंक को दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से अनुदान की धनराशि का प्रेषण किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किश्त का प्रेषण सितम्बर 2024 में अकाउंट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है। आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेंट में भुगतान केवल NPCI Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपद की समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं को अपने स्तर से दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में NPCI Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button