कानपुर देहात: परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षा अब और आसान होने जा रही है। शासन द्वारा आवंटित बजट से इन बच्चों के लिए विशेष शिक्षण सामग्री (टीएलएम) की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हर दिव्यांग छात्र को इस हेतु एक हजार रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई है।
क्या है विशेष टीएलएम?
विशेष टीएलएम में विभिन्न प्रकार के चार्ट, मॉडल, स्पर्शीय नक्शे, ब्रेल लिपि वाले नंबर कार्ड और वर्णमाला कार्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, फ्लैश बोर्ड, शब्द कार्ड, गिनती कार्ड, शब्द-वाक्य चित्र, स्केच पेन, वैक्स रंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा, फल-सब्जी, परिवहन के साधन, पशु-पक्षी मॉडल, घर, स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च जैसे मॉडल और मैचिंग गेम भी इनमें शामिल किए गए हैं। ये सभी सामग्री दृष्टिबाधित बच्चों को आसानी से पढ़ने, समझने और सीखने में मदद करेंगी।
समेकित शिक्षा और विशेष शिक्षक
समेकित शिक्षा के तहत, इन बच्चों को स्कूलों में अन्य बच्चों के साथ ही पढ़ाया जाता है। इसके लिए विशेष शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार सरल और सुगम पाठ्यक्रम के माध्यम से पढ़ाते हैं। नोडल शिक्षक इन सामग्रियों का उपयोग करके दृष्टिबाधित बच्चों में प्रभावी संचार कौशल विकसित करने और उन्हें विषय वस्तु को बेहतर तरीके से समझाने में मदद करेंगे।
बच्चों को मिलेगा लाभ
इस पहल से दृष्टिबाधित बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। वे अब अन्य बच्चों की तरह ही सीखने और बढ़ने में सक्षम होंगे। यह कदम समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.