कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा   

खण्ड विकास कार्यालय परिसर मे हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक मे कई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी न होने से क्षेत्र पंचायत सदस्य  व प्रधान अपनी समस्या को न बता पाने से मन मसोसकर बैठे रहे।

राहुल कुमार/झींझक। खण्ड विकास कार्यालय परिसर मे हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक मे कई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी न होने से क्षेत्र पंचायत सदस्य  व प्रधान अपनी समस्या को न बता पाने से मन मसोसकर बैठे रहे।

विकास खण्ड कार्यालय परिसर मे क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन सोमवार दोपहर बाद सुरू हो गया जिसमे ब्लाकप्रमुख रानी देवी बीडीओ कमलेश कुमार ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि बब्बन शर्मा ने जिला पंचायत सदस्य जजमुइया की मौजूदगी मे बैठक मे आये सदस्यों की समस्याओं को सुना तथा समस्या का निस्तारण जल्द कराने की बात कही रवींद्र प्रधान जुरिया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रधानो से कोई अनुमति या हस्ताक्षर अभिलेखों मे न कराकर राशन गर्भवती धात्री महिलाओं आदि को बांट दिया जाता है वही जजमुइया प्रधान विष्णु मोहन ने सफाई कर्मचारी गांव मे न आने के  तथा बिना मेरे हस्ताक्षर के वेतन भी वह उठा रहा है जिसकी जांच कराने की बात कही बाद भी  जबकि करीब चारगांवो मे सफाईकर्मचारी ही नही उनको जल्द सफाई कर्मी नियुक्त के लिये कहा गया बनीपारा जिनई व जजमुइया गांव के मध्य एक  पशु चिकित्सा केन्द्र खोले जाने की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजकर जल्द बनवाये जाने की बात रखी गयी सबलपुर गांव मे ट्रान्सफार्मर के लिये प्रधान ने मांग रखी बीडीओ ने पेयजल पर बताया शासन की मंशा कि गांव गांव पानी की टंकी से हर घर तक पानी पहुंचाया जाये वह हो रहा है।

 

वन विभाग से आये इरशाद ने कहा बरसात सुरू होने वाली है ब्रक्षारोपण जरूर कराये।गांव मे जाने वाली स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस जिसमे डाक्टर फार्मासिस्ट कर्मचारी आदि मौजूद होने के बाबजूद वह गांव किनारे खड़ा रहती किसी को दवा वितरण नही होती जांच करायी जाये।पशु चिकित्सा धिकारी डा.अजीत कटियार ने कहा कि पशुओ मे होने वाली बीमारियो पर गांव गाव जाकर इलाज करने के साथ लोगो से पशुओ को पालने की सलाह के साथ शासन से पशुओ की खरीदने के लिये लोन भी उपल्बध कराने का प्रयास करते है।ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि बब्बन शर्मा ने सभी ब्लाक के अधिकारियों कर्मचारियों से वरीयता से शिकायत निस्तारण के साथ सम्मान देने के लिये कहा। बैठक मे बीडीओ कमलेश कुमार ,एडीओपी रजनीश वर्मा,प्रधान गणेश तिवारी, राजनारायण, महेन्द्र सिंह, बाबू यादव व हरिश्चंद्र आदि लोग मौजूद रहे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button