कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दीपावली के दिन दो पक्षों में हुए विवाद में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत,पति पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना धरिया गांव में दीपावली की शाम दो पक्षों में हुए विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली।विवाद के बाद एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे।जिनमें से शनिवार को एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगना धरिया गांव में दीपावली की शाम दो पक्षों में हुए विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली।विवाद के बाद एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे।जिनमें से शनिवार को एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना में शामिल पति पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलपुर थाना क्षेत्र के जिगना धरिया गांव निवासी सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार की शाम घर में दीपावली पूजन की तैयारी कर रहे थे तभी पड़ोस के ही श्यामू,सचिन,अनीता,राधा,गुड्डी व मधु अपने हांथ में कुल्हाड़ी व फरसा लेकर घर में घुस आए  और गालियां देने लगे।विरोध करने पर हत्या करने की नियति से वार कर दिया।

जिससे उनके पिता लाखन सिंह,भाई मुकेश,गोलू व मां मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।जिन्हें उपचार के लिए हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर हालत गंभीर देख लाखन सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।यहां भी सुधार न होने पर कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि आरोपियों श्यामू उर्फ भीम,अनीता व गुड्डी को मुखबिर की सूचना पर जैतापुर मोड के पास गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूंछतांछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है।आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button