कानपुर देहात। दीपावली पर्व को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा आशुतोष त्रिपाठी से मुलाकात कर त्योहार से पूर्व शिक्षकों के वेतन, शिक्षामित्र अनुदेशकों एवं रसोइयों के मानदेय एवं लंबित एरियर को लेकर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीआरसी अकबरपुर स्थित वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लंबित समस्याओं के संबंध में लेखाधिकारी के साथ चर्चा की। अवशेष विकास करो कि लेखा पर्ची प्रोन्नत वेतनमान ऑनलाइन एरियर अमरौधा का एनपीएस कटौती प्रकरण आदि समस्याओं के निस्तारण पर बात की गई। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक द्वारा सकारात्मक माहौल में चर्चा करते हुए दीपावली से पूर्व वेतन एवं मानदेय देने की बात कही गई।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा से मुलाकात की और चयन वेतनमान के लंबित प्रकरणों और संगठन द्वारा पूर्व में प्रेषित 78 शिक्षकों की कार्रवाई के निस्तारण स्थिति की समीक्षा की गई। जनपद की क्रीडा प्रतियोगिता के नाम पर शिक्षकों से किसी भी प्रकार की धन उगाही का विरोध दर्ज कराया जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा आवंटित बजट से ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान जिला महामंत्री सुनील कुमार सचान जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी संयुक्त मंत्री विवेक पाल जिला मीडिया प्रभारी नौशाद अहमद संयुक्त मंत्री प्रेम कुमार ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.