ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सभी लोग दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।आपसी भाईचारा कायम रखें। इस दौरान शराब पीकर हुडदंग करने वालों व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह बात रविवार को बरौर थाना परिसर में दीपावली पर्व के चलते आयोजित पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने मौजूद लोगों से कही।
रविवार को बरौर थाना परिसर में आगामी,दीपावली भाई दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिंदू तथा मुसलमान दोनों समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सभी लोग दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। आपसी भाईचारा कायम रखें। इस दौरान अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। शराब पीकर हुडदंग करने वालों व जुआ खेलने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।
मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर हुडदंग करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर एस आई अनिलेश कुमार,एस आई सुरजीत,एस आई गुरेंद्र प्रताप सिंह,हरिओम अवस्थी,गुरईं अवस्थी,मो जाकिर,बदरे आलम,राजेश अवस्थी,शिवप्रसाद मिश्रा,शमीम हैदर,जीतेंद्र सचान,योगेंद्र सचान,महमूद हसन आदि लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात: रूरा थाना क्षेत्र में स्थित गुटैहा प्राथमिक विद्यालय के पास आज दिनदहाड़े एक…
मुंबई: जाने-माने लेखक और उद्यमी कनव सचदेव इस जनवरी में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024 के तैयारियों…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले…
कानपुर देहात : बुधवार को कानपुर देहात के अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम अमरौधा में आयोजित…
जालौन: शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने देर रात शहर…
This website uses cookies.