जनपदवासियों से अपील दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन सभी करें:- डीएम
कानपुर देहात,aman yatra। कोविड-19 के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए समस्त दुकानदारों को बताये कि वह स्वयं मास्क लगाकर बैठे और बिना मास्क लगाये दुकान पर आने वाले लोगों को समान न दें और दुकानदार दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर गोले बनवाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें और सभी दुकानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था हो तथा सभी दुकानों के बाहर एक बोर्ड लगवाये जिस पर लिखाया जाये कि मास्क नही तो समान नहीं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि पोर्टल पर फीडिंग भी करते रहें तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के खानपान की व्यवस्था ठीक रहे । उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरती जाये और सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर हेल्प डेस्क पुनः क्रियाशील करायें और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य चौराहों एवं बाजारों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें तथा मण्डी समितियों में लोगों को मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने के प्रति सचेत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी विभागों में हेल्प डेस्क सक्रिय किये जाये और टीम भावना से कार्य करते हुुए कोरोना के प्रति सर्तक रहे तथा दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन सभी करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरते और समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करे और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का पालन जरूर करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज सीएमओ आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
This website uses cookies.