G-4NBN9P2G16
जनपदवासियों से अपील दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन सभी करें:- डीएम
कानपुर देहात,aman yatra। कोविड-19 के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए समस्त दुकानदारों को बताये कि वह स्वयं मास्क लगाकर बैठे और बिना मास्क लगाये दुकान पर आने वाले लोगों को समान न दें और दुकानदार दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर गोले बनवाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करायें और सभी दुकानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था हो तथा सभी दुकानों के बाहर एक बोर्ड लगवाये जिस पर लिखाया जाये कि मास्क नही तो समान नहीं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि पोर्टल पर फीडिंग भी करते रहें तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के खानपान की व्यवस्था ठीक रहे । उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के दृष्टिगत विशेष सर्तकता बरती जाये और सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर हेल्प डेस्क पुनः क्रियाशील करायें और अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन करायें।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य चौराहों एवं बाजारों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करें तथा मण्डी समितियों में लोगों को मास्क लगाने एवं दूरी बनाये रखने के प्रति सचेत करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सभी विभागों में हेल्प डेस्क सक्रिय किये जाये और टीम भावना से कार्य करते हुुए कोरोना के प्रति सर्तक रहे तथा दो गज की दूरी एवं मास्क जरूरी का पालन सभी करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरते और समय-समय पर साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करे और सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का पालन जरूर करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज सीएमओ आदि सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.