ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर नया पुल के पास तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने सहित एक गेस्ट हाउस में घुसकर नगदी चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नगदी भी बरामद कर ली है।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के मुंगीसापुर कस्बे के नहर पुल पर स्थित तीन दुकानों में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।मामले में दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी थी।
पुलिस घटना के खुलासे में लगी थी कि तभी भडपुरा गांव निवासी आशुतोष कटियार ने थाने पर आकर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मुंगीसापुर कस्बे में हाइवे किनारे निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में घुसकर पड़ोसी गांव खिरवां का रहने वाला तिवारी नायक चुपचाप उसके अंदर आ गया और उसके पुत्र की जेब में पड़े 700 रुपए नगदी चोरी कर लिए तथा मौका पाकर अपने एक साथी आकाश सचान के साथ वहां से भाग निकला।पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए बिना देरी किए आरोपी तिवारी नायक को खिरवाँ गांव जाने वाले कच्चे रास्ते में धर दबोचा।वहीं पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई रकम को बरामद कर लिया।
पुलिस पूंछतांछ के दौरान उसने मुंगीसापुर कस्बे के नहर रोड की तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार की है।वहीं पूंछतांछ के दौरान पुलिस ने प्रकाश में आए उसके साथी आकाश सचान निवासी कुसर्जापुर थाना भोगनीपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.