ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।अकबरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरियापुर स्थित दुग्ध डेयरी में काम करने वाले एक 45 वर्षीय श्रमिक की सोमवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं घटना की सूचना थाना पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई।सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम।प्राप्त जानकारी के अनुसार रूरा थानांतर्गत शाही गांव निवासी कौशलेंद्र उम्र करीब 45 वर्ष थाना क्षेत्र के गौरियापुर स्थित दुग्ध डेयरी में काम करता था।सोमवार की रात्रि डेयरी में काम करते समय वह अचानक मशीन में फंस गया।चीख पुकार सुनकर दूसरे श्रमिकों ने मशीन बंद की लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात एस आई ब्रजकिशोर ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.