लखीमपुर खीरी।दुधवा टाइगर रिजर्व का पालतू हाथी गजराज बेड़ियां तोड़कर जंगल में भाग गया है।अब पार्क प्रशासन गजराज को वापस लाने के लिए जंगल में तलाशी अभियान चला रहा है,लेकिन जंगल इतना बड़ा है कि गजराज का पता नहीं चल रहा।गजराज पालतू होने के नाते मोटी-मोटी बेड़ियों से बंधा था।रात के अंधेरे में बेड़ियों को तोड़कर जंगल में भाग गया।
कहीं नेपाल न चला जाए गजराज
बेड़ियां तोड़कर भागे गजराज को लेकर पार्क प्रशासन को ये चिंता सता रही है कि कहीं गजराज बार्डर पार करके नेपाल न चला जाए।दरअसल दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों नेपाल से आए जंगली हाथियों का एक बड़ा दल आया हुआ है।इन हाथियों के दल में एक से एक हट्टी कट्टी मादाएं भी हैं।घुमन्तू जंगली हाथियों का ये झुंड अक्सर दुधवा के बेस कैंप के आसपास भी मंडराता रहता है। 987 वर्ग किलोमीटर के जंगल में गजराज किस जगह है अभी पता नहीं चल रहा। लगभग छह साल के गजराज को ढूंढ़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं।
गजराज को ढूंढ़ने के लिए लगाई गई महावतों की टीम
दुधवा के पालतू हाथी गजराज को जंगल में ढूंढ़ने के लिए पार्क प्रशासन ने टीमों को लगाया है।प्रशिक्षित महावतों को गजराज को ढूंढ़ने के लिए लगाया गया है।एक दर्जन पालतू हाथियों की टीमों को एक्सपर्ट महावतों के साथ गजराज को मनाने के लिए लगाया गया है।दुधवा के डिप्टी डायरेक्टर रंगाराजू टी ने बताया कि जंगल में गजराज को ढूंढ़ा जा रहा है। एक बार वो दिखाई भी दिया था पर टीम को गच्चा देकर फिर जंगल में गायब हो गया।गजराज उग्र भी हो गया है।
मस्ती में है गजराज
गजराज को वापस लाने की कवायद पार्क प्रशासन कर रहा है, लेकिन गजराज इन दिनों मस्ती में है। हाथियों का इन दिनों मेटिंग पीरियड चल रहा,जिससे नर हाथी मस्ती में आ जाते हैं और वो मादाओं की तलाश कर मेटिंग करते हैं।मस्त हाथी को काबू करने में महावत भी कभी-कभी फेल हो जाते हैं। कभी-कभी तो नर हाथी महावतों तक को पटककर मार डालते हैं।दुधवा के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा कहते हैं ये नर हाथियों में होने वाली एक प्राकृतिक घटना है।हाथियों को मादा का सानिध्य चाहिए होता है।गजराज को भी जल्द वापस लाया जाएगा।
कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…
रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…
कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
This website uses cookies.