उरई : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यांे/योजनाओं यथा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान सी0डी0पी0ओ0 कोंच, कुठौन्द, जालौन तथा माधौगढ़ की पोषण ट्रैकर पर गृह भ्रमण की फीडिंग की स्थिति खराब होने के कारण चेतावनी दी गयी तथा आॅगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की प्रगति खराब होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सैम श्रेणी के अवशेष 315 बच्चों के परिवारों का चिन्हांकन सभी परिवारों को एक-एक दुधारु गाय गोद दिलायी जाये । माह जुलाई 2024 में 46 दी गयी दुधारू गाय से प्रशंसा की तथा आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दुधारु गाय की सूची टैग नम्बर सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत शत-प्रतिशत बच्चों का वजन मापन कर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराये तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से संचालित हो और बच्चे केद्र पर उर्पिस्थत रहे। गृह भ्रमण व टेक होम राशन की फीडिंग में सुधार लाये नहीं तो सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0/मुख्य सेविका इसके लिये जिम्मेदार होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाये, कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रमाकांत दोहरे उपस्थित रहे।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.