रास्ते व शौचालय के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजन बेहाल
सट्टी के महकापुर गांव में घर के सामने रास्ते व शौचालय के विवाद में पारिवारिक पिता-पुत्र समेत चार लोगों ने युवक के घर पर चढ़कर फायरिग कर दी। एक गोली युवक के सीने में मार दी। गंभीर हालत में उसे पुखरायां सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया पर रास्ते में ही मौत हो गई।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : सट्टी के महकापुर गांव में घर के सामने रास्ते व शौचालय के विवाद में पारिवारिक पिता-पुत्र समेत चार लोगों ने युवक के घर पर चढ़कर फायरिग कर दी। एक गोली युवक के सीने में मार दी। गंभीर हालत में उसे पुखरायां सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया पर रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर हत्यारोपित पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
महकापुर के किसान मंशाराम यादव का पारिवारिक बृजमोहन उर्फ बल्ली से रास्ते व वहां पर बने शौचालय को लेकर विवाद चलता है। बुधवार को भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था। इसके बाद रात में बृजमोहन, उसका बेटा आलोक, लोकेंद्र व एक अन्य कामता बृजमोहन के घर पर चढ़ आए। तमंचों से कई फायर किए इससे दहशत में मच गई। इस दौरान मंशाराम का 32 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र नजर आ गया तो उसके सीने में गोली मार दी। इससे वह वहीं गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए। स्वजन तेजी से उसे पुखरायां सीएचसी लेकर भागे जहां पर हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इससे पत्नी राममूर्ति व अन्य स्वजन में रोना पीटना मच गया। सट्टी एसओ महेंद्र पटेल पुलिस बल संग पहुंचे और बृजमोहन व उसके एक बेटे को हिरासत में ले लिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए तुरंत उन्हें थाने भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रास्ते व शौचालय का विवाद है जिसमें घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपितों को जेल भेजा जाएगा।
मृतक के पिता मंशाराम का कहना था कि पहले भी विवाद में पुलिस से शिकायत कर चुके व उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई थी। कुछ दिन पहले शौचालय उन लोगों ने तोड़ दिया था। समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद बेटा आज जिदा होता।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.