दुष्कर्म के आरोपी ससुराल से किया गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शुक्रवार की रात्रि शौचक्रिया के वास्ते गई एक किशोरी के साथ रास्ते में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छापामारी कर दुष्कर्म के आरोपी को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शुक्रवार की रात्रि शौचक्रिया के वास्ते गई एक किशोरी के साथ रास्ते में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छापामारी कर दुष्कर्म के आरोपी को उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को न्यायालय भेजा जाएगा।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने ससुराल में रह रहे एक युवक के विरुद्ध बीते शुक्रवार की रात्रि शौचक्रिया के वास्ते गई अपनी नाबालिक पुत्री के साथ रास्ते में दुष्कर्म किए जाने संबंधी रिपोर्ट रविवार को कोतवाली में दर्ज कराई थी।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
मामले में कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी मुहाना निवासी वीरेंद्र प्रताप दुबे उर्फ गुलाबी को कोतवाली क्षेत्र स्थित उसकी ससुराल दीक्षताइनपुर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा जायेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.