अकबरपुर नगर पंचायत ने पूरा किया एक वर्ष का कार्यकाल
नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती दीपाली सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्षता में समय 11 बजे प्रारम्भ हुयी। बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अन्तर्गत पिछली कार्यवाही की सर्व सम्मति से पुष्टि की गयी । तहसील एवं जिलाधिकारी महोदय न्यायालय में चल रहे वादों की प्रभावी पैरवी हेतु श्री सुरेन्द्रपाल शर्मा, एडवोकेट को श्री सत्यनारायण गुप्ता एडवोकेट के साथ नियुक्त करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति पास किया गया। ब्लाक के पास से बस स्टैण्ड की नाली को आर०सी०सी० निर्मित कराये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया एवं शुक्ल तालाब की बड़ी मछलियों को नीलाम कराये जाने पर सहमति नहीं बनी तथा पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया

- 13 विन्दुओं पर विकास कार्यों को लेकर बनी सहमति
- 20 करोड़ की डीपीआर पर हुई चर्चा
अमन यात्रा ब्यूरो। नगर पंचायत कमेटी अकबरपुर की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती दीपाली सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर की अध्यक्षता में समय 11 बजे प्रारम्भ हुयी। बैठक में निर्धारित एजेण्डा के अन्तर्गत पिछली कार्यवाही की सर्व सम्मति से पुष्टि की गयी । तहसील एवं जिलाधिकारी महोदय न्यायालय में चल रहे वादों की प्रभावी पैरवी हेतु श्री सुरेन्द्रपाल शर्मा, एडवोकेट को श्री सत्यनारायण गुप्ता एडवोकेट के साथ नियुक्त करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति पास किया गया। ब्लाक के पास से बस स्टैण्ड की नाली को आर०सी०सी० निर्मित कराये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया एवं शुक्ल तालाब की बड़ी मछलियों को नीलाम कराये जाने पर सहमति नहीं बनी तथा पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर पंचायत अकबरपुर की मतदाता सूची का सत्यापन कराने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। मजनू शाह बाबा मजार के इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। शुक्ल तालाब के विकास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शासन से पत्राचार किये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।
नगर पंचायत अकबरपुर की सरकारी ऊसर भूमियों को नगर पंचायत को हस्तगत कराये जाने के सम्बन्ध में पत्राचार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष महोदय को करते हुये सर्व सम्मति प्रस्ताव पास किया गया। सब्जी बाजार को पुराने स्थान लगवाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया तथा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया। नगर पंचायत के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों का नामकरण कराये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। अकबरपुर का नाम भगवान देवात्मा के नाम पर “देव नगर” रखे जाने के सम्बन्ध में बाद विचार विमर्श सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त के सम्बन्ध में पत्राचार कर अग्रिम समस्त कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष महोदय को अधिकृत किया गया। वार्ड नं0 7 अम्बेडकर नगर में सन्तराज हास्पिटल से श्री सन्तोष अमीन के मकान तक इण्टरलाकिंग रोड व नाली निर्माण का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। उपस्थित सदस्यगणों द्वारा नगर के चहुमुखी विकास के दृष्टिगत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की डी०पी०आर० तैयार करायी जायें।
बैठक में मुख्य रूप से नगर योजना, आदर्श नगर योजना, जल निकासी योजना आदि में पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइन, वाटर कूलर, ट्यूबवेल तथा हेतु नाली/नाला निर्माण, मार्ग प्रकाश हेतु मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट पोल लाइट स्थापना तथा इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण की डी०पी०आर० तैयार कराकर शासन प्रेषित किये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में 4 करोड़ की सड़कें, 6 करोड़ के नाला/नाली तथा 2 करोड़ की पेयजल व्यवस्था एवं 4 करोड़ की मार्ग प्रकाश व्यवस्था के कार्य डी०पी०आर० हेतु चयनित किये गये। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती दीपाली सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा की गयी, बैठक का संचालन श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी द्वारा एवं लिपिबद्ध श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा किया गया। बैठक में श्रीमती अमृता कुशवाहा, मो० शमसाद उर्फ मुन्ना, श्री अजय पाल सिंह, श्री नारेन्द्र पाल, श्री जहान सिंह यादव, श्रीमती सुन्दरी त्रिवेदी, श्री हसीब कुरैशी, श्री मुस्ताक खान आदि सभासदगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.