दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती
साफ सफाई के साथ अनुशासन में रहकर करे अध्ययन – रिंकू सोनकर
चकिया, चंदौली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंधक रिंकू सोनकर अभिलाष द्वारा महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। प्रबंधक रिंकू सोनकर अभिलाष ने कहा की साफ सफाई के साथ अनुशासन में रह कर करे अध्ययन। दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में चार पुरुष वालेंटिय का चयन किया गया एवं दो छात्राओं का चयन किया गया। वालेंटियर का कार्य प्रबंधक की अनुपस्थिति में लाइब्रेरी की कोई भी सूचना अध्ययन करने वाले छात्र छात्रा वालेंटियर के माध्यम से प्रबंधक तक पहुंचा सकते है।
लाइब्रेरी के अंदर कोई शोर गुल या अनुशासन हीनता करता है तो वालेंटियर प्रबंधक तक सूचना पहुंचा सकते है एवं कोई अपनी समस्या प्रबंधक तक नहीं कह पाते तो वालेंटियरके माध्यम से अपनी बातो को पहुंचा सकते है । सीनियर वालेंटियर आशु पाल, रामकिशन कुमार, जूनियर वालेंटियर रजत सिंह, द्रविड़ मौर्य, छात्राओ में सीनियर वालेंटियर मनीषा कुमारी, जूनियर वालेंटियर किरन जायसवाल को सर्वसम्मति से चुना गया। प्रबंधक ने बताया की वालेंटियर की फीस में 30 प्रतिशत की छूट रहेगी। सभी वालेंटियर को पत्रकार अरुन कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उनके नियमो के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिंकू सोनकर अभिलाष ,मयंक कुमार, गुड्डू , अरुन कुमार, अमन मौर्य, शशिकांत भारती, कांशी राम, ज्ञानदीप यादव,रोहित प्रजापति, आरजू अहमद,रंजीत भारती,राजन ,अमन कुमार लाल,रितेश,अतुल कुमार लाल उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.