ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के देवराहट थानांतर्गत यमुना नदी के किनारे शुक्रवार की रात्रि पानी में एक 21 वर्षीय युवक का शव पड़ा पाए जाने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगसिया गांव निवासी आकाश यादव पुत्र नरेंद्र सिंह यादव बीते 28 तारीख को घर से चौरा बाजार पट्टी बंधवाने की बात कहकर निकला था। जब शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। वहीं थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज युवक की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार की रात्रि यमुना नदी के किनारे पानी में एक युवक का शव पड़ा पाए जाने पर आस पड़ोस में सनसनी फ़ैल गई।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त के प्रयास कराए। युवक की शिनाख्त आकाश यादव पुत्र नरेंद्र सिंह यादव उम्र करीब 21 वर्ष ग्राम नगसिया थाना देवराहट कोतवाली भोगनीपुर के रूप में की गई।तत्पश्चात एस आई रामबहादुर ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.