फतेहपुर
देवर-भाभी में था प्रेम प्रसंग, शादी तय होने पर फांसी लगा दोनों चुन ली मौत
फतेहपुर के गाजीपुर थानांतर्गत ब्राह्मणतारा के लमेहटा मजरा में वारदात के बाद ग्रामीणों में देवर भाभी के बीच प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों को लेकर चर्चा बनी रही। पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना देकर घटना की छानबीन शुरू की है।

फतेहपुर ,अमन यात्रा । कानपुर नगर के सीमावर्ती जनपद फतेहपुर के गाजीपुर थाने के ब्राहम्णतारा मजरे लमेहटा गांव में बीती रात कमरे के अंदर देवर-भाभी के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। मंगलवार सुबह घरवालों ने कमरे के अंदर देखा तो नजारा देखकर सन्न रह गए। घटना के बाद मां व पिता बेसुध हैं और गांव वालों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर खुदकुशी करने की चर्चा बनी हुई है।