देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की
मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को पीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत विकासखंड के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कैंप लगाकर महिला डॉक्टरों द्वारा 106 महिलाओं की निशुल्क जांच कर उन्हे दवाइयां वितरित की गई।
अमन यात्रा , पुखरायां।मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को पीएम मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हे निशुल्क दवा वितरित की गई।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत विकासखंड के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कैंप लगाकर महिला डॉक्टरों द्वारा 106 महिलाओं की निशुल्क जांच कर उन्हे दवाइयां वितरित की गई।इस दौरान महिलाओं में हीमोग्लोबिन की जांच, यूरिन की जांच,शुगर के स्तर की जांच,ब्लड प्रेशर वजन तथा अन्य सामान्य जांच निशुल्क की गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है।नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका कम होती है।इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने की एक, नौ,सोलह तथा चौबीस तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है तथा इस दौरान जांच हेतु आने वाली महिलाओं का सिर्फ एक बार फ्री अल्ट्रासाउंड भी किया जाता है।इस मौके पर डॉक्टर अर्शी आजमी, डॉक्टर अपर्णा, एएनएम आरती, एल टी जयहिंद,पूर्णिमा अवस्थी सहित गर्भवती महिलाएं भी मौजूद रहीं।