ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय आने जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण हेतु चार दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने फीता काट कर किया।कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया।इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल आने जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को संचालित करना है।
स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों एक महिला व एक पुरुष को हेल्थ एवं वेलनेस एंबेसडर बनाया जायेगा।हेल्थ एवं वेलनेस एंबेसडर हर हफ्ते एक घंटा रोचक गतिविधियों के माध्यम से सत्र आयोजित करेंगे।प्रशिक्षक डॉक्टर अपर्णा सचान ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों को एनीमिया या उससे होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत विद्यालय के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 6 से 18 वर्ष के बच्चों को लक्षित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान अन्य प्रशिक्षकों ने भी बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।इस मौके पर डॉक्टर आनंद कुमार,ए आर पी अनुराग पांडेय,शिक्षक आलोक श्रीवास्तव,निवेदिता श्रीवास्तव,गुरुचरण शर्मा,रीता देवी,अवधेश कुमार,एकता देवी,मधुसूदन सिंह,नीलम वर्मा,प्रदीप कुमार,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.