पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने मनाया काला दिवस
आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद कानपुर देहात के समस्त पेंशन विहीन शिक्षकों कर्मचारियों 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया.

अमन यात्रा, कानपुर देहात : आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद कानपुर देहात के समस्त पेंशन विहीन शिक्षकों कर्मचारियों 1 अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया विदित है कि उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी नौकरियों में 1 अप्रैल 2005 के पश्चात पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नवीन पेंशन योजना लागू की गई इस बाजार आधारित व्यवस्था के कारण सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा अंधकारमय हो गया है क्योंकि पुरानी पेंशन व्यवस्था में जहां सेवानिवृत्ति के पश्चात सुनिश्चित रकम का प्रावधान था वहीं पर नवीन पेंशन योजना में सेवानिवृत्त होने वाला कर्मचारी 200 300 से लेकर हजार पांच सौ रुपए पा रहा है जो उसके बुढ़ापे को असुरक्षित बना रहा है अतः कर्मचारियों ने सरकार से यह अपील की है कि नवीन पेंशन योजना कर्मचारी विरोधी है इसे हटा कर पूर्व की भांति पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करें जिससे कर्मचारियों एवं शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हो सके आज जनपद कानपुर देहात के विभिन्न विकास खंडों में अटेवा पदाधिकारियों ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में कार्य स्थलों पर अटेवा की टोपी लगाकर एवं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया गया।


Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.