G-4NBN9P2G16
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात वोटर चेतन कार्यशाला भाजपा पार्टी कार्यालय माती में संपन्न हुई इस कार्यशाला को पूर्व प्रदेश महामंत्री, सांसद सुब्रत पाठक ने संबोधित किया उन्होंने कहा अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। वोटर चेतना महाअभियान के जरिये भाजपा कार्यकर्ता युवाओं और प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने में सहयोग करेंगे।
साथ ही दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से बाहर कराएंगे। इसके लिए कानपुर देहात में 29 अक्तूबर से अभियान शुरू किया जाएगा 18 व 19 अक्टूबर को मंडल कार्यशालाओं के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 27 अक्तूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।29 अक्तूबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक तथा 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान चलाकर पार्टी एक-एक मतदाता से संपर्क करेगी सुब्रत पाठक ने कहा विपक्षी दल प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से घबराहट में है.
देश में ही नहीं विदेश में मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए खड्यंत्र हो रहा है लेकिन देश की जनता उनके मंसूबो को कामयाब नहीं होने देगी मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल सिद्धांतों को तिलांजलि दे रहे हैं और देश को कमजोर करने का काम कर रहे है जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा मंडलों की बैठक 18 एवं 19 अक्टूबर को निर्धारित की गई है एवं कार्यशाला के प्रभारी की घोषणा कर दी गई जिला प्रभारी अशोक राजपूत ने कहा अनुसूचित मोर्चा का बड़ा सम्मेलन होने वाला है इसमें कई जिले के अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल होंगे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने वाले है स्थान के चयन की घोषणा जल्द की जाएगी.
इस दौरान एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, राजेश सचान ,राजेश तिवारी, राजेंद्र सिंह चौहान, बंसलाल कटियार, श्याम सिंह सिसोदिया, मदन पांडे, राहुल अग्निहोत्री, बबलू शुक्ला, नीरज पांडे, रामजी मिश्र, स्वतंत्र पासवान ,रागिनी भदोरिया, राकेश तिवारी, विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी आदि रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.