देश भर मे कहीं नहीं दिखा ईद का चाँद-आज तीसवाँ रोज़ा-मंगलवार को होगी ईद
माहे रमज़ान की उन्तिसवीं रविवार को ईद के चाँद के दीदार नहीं हुए। रोज़ादार मस्जिदों अपने घरों की छतों व उँची इमारतों पर ईद के चाँद देखने को जमा रहे।मौसम साफ होने के बाद भी चाँद नज़र नहीं आया।
नई दिल्ली, अमन यात्रा : माहे रमज़ान की उन्तिसवीं रविवार को ईद के चाँद के दीदार नहीं हुए। रोज़ादार मस्जिदों अपने घरों की छतों व उँची इमारतों पर ईद के चाँद देखने को जमा रहे।मौसम साफ होने के बाद भी चाँद नज़र नहीं आया।अब मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।ओलमाओं की ओर से चाँद को लेकर लोगों से अपील जारी की गई थी के चाँद की तस्दीक़ होने पर जारी किए गए नम्बरों पर चाँद होने की शहादत सबूत के साथ पेश करें।लेकिन माहे रमज़ान के उन्तिस रोज़े मुकम्मल होने पर ज़्यादातर लोग रोज़ा ईफ्तार के बाद मस्जिदों की छतों व उँची इमारतों पर चाँद देखने को जमा रहे।हर कोई चाँद देखने को उत्सुक नज़र आया।लेकिन चाँद के दीदार नहीं हुए।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ देश मे कहीं से भी चाँद होने की तसदीक़ नहीं होने पर सोमवार को माहे रमज़ान का तीसवाँ रोज़ा होगा और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।मस्जिद चक शिया जामा मस्जिद मे प्रातः 10 बजे मस्जिद ए अमजदिया चक मे 10:30 मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में 9:30 बजे शिया जामा मस्जिद प्रीतमनगर मे 9 बजे मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद मे 9 बजे मस्जिद क़दम रसूल मे 10:30 बजे मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मे 9:30 बजे मुसल्ला ए ज़ीशान में 9 बजे मस्जिद बीबी खदीजा करैली मे 9 बजे बैतुस्सलात करैली मे 9 बजे बैतुस्सलात मिर्ज़ा नक़ी बेग रानीमण्डी में 9 बजे इमामबारगाह रसूलपूर मे 9 बजे हम्माम गली मे 9 बजे दरगाह मौला अली मे 9 बजे मस्जिद तहसीलदार दरियाबाद मे 9 बजे मस्जिद इमाम हसन अस्करी दरियाबाद में 9:30 बजे मस्जिद ए आलीया सब्ज़ी मण्डी मे 9:30 बजे दरगाह इमाम हुसैन में 9:30 बजे इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे 10 बजे मंगलवार 3 मई ईद उल फितर की नमाज़ अदा की जायगी।वहीं दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद के नायब सज्जादा नशीन सैय्यद मोहम्मद अरशद फाखरी के अनुसार मस्जिद खानकाह दायरा शाह अजमल मे ईद उल फितर की नमाज़ ठीक 10:30 बजे होगी सज्जादानशीन सैय्यद मोहम्मद ज़र्रार फाखरी नमाज़ के बाद खुत्बा पेश करेंगे नमाज़ ए ईद पेश इमाम शमशेर आज़म पढ़ाएंगे।