देश में सर्वाधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला राज्य बना यूपी, 11 करोड़ से ज्यादा लगे टीके
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 11.08 करोड़ पहुंच गया। देश में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। कोरोना से बचाव के लिए अब तक 8.85 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और 2.22 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।
लखनऊ, अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 11.08 करोड़ पहुंच गया। देश में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। कोरोना से बचाव के लिए अब तक 8.85 करोड़ लोगों ने टीके की पहली और 2.22 करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। यहां 18 वर्ष से अधिक आयु के 60 प्रतिशत लोगों को अब तक टीके की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 8.41 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि सोमवार को प्रदेश भर में 11,836 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे और 16.52 लाख लोगों ने टीके लगवाए। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की उम्र के 9.97 करोड़ लोगों में से अब तक 6.46 करोड़ लोग वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचे हैं। वहीं 45 पार की उम्र के कुल 4.76 करोड़ लोगों में से अब तक 4.61 करोड़ लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
टीका लगवाने में पुरुष आगे व महिलाएं पीछे हैं। अब तक कुल 5.92 करोड़ पुरुषों व 5.15 करोड़ महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई है। अब टीकाकरण अभियान को और तेजी दी जा रही है। बीते सितंबर महीने में सवा तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया गया। दिसंबर अंत तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इन पांच राज्यों में लगी सबसे ज्यादा वैक्सीन
- यूपी में 11.08 करोड़ टीके लगे
- महाराष्ट्र में 8.41 करोड़ टीके लगे
- मध्य प्रदेश में 6.42 करोड़ टीके लगे
- गुजरात में 6.20 करोड़ टीके लगे
- पश्चिम बंगाल में 5.93 करोड़ टीके लगे
सक्रिय केस के मामले में यूपी 26 वें पायदान पर : यूपी में अब कोरोना के 158 रोगी हैं। सर्वाधिक करीब 24 करोड़ की आबादी वाला यह राज्य सक्रिय केस के मामले में देश में 26 वें पायदान पर है। कम आबादी वाले राज्य केरल में 1.37 लाख और महाराष्ट्र में 35 हजार से ज्यादा केस हैं। बीते 24 घंटे में 1.36 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 16 नए रोगी मिले। यह रोगी सिर्फ आठ जिलों में मिले हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा आठ नए रोगी मिले हैं और झांसी में दो मरीज। वहीं प्रयागराज,अंबेडकर नगर, जौनपुर, बाराबंकी, फर्रुखाबाद व मैनपुरी में एक-एक नया रोगी सामने आया है। सोमवार को कोरोना से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई। 17 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 17.09 लाख लोग कोरोनो से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.86 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22,894 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। अब 68 जिलों में कोरोना के पांच से कम मरीज हैं। इसमें से 31 जिलों में कोरोना अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है और 21 जिलों में कोरोना का सिर्फ एक-एक रोगी है।