दो अज्ञात समेत पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
भोगनीपुर कोतवाली के चांदापुर निवासिनी एक महिला ने गुरुवार को दो अज्ञात समेत पांच लोगों के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के चांदापुर निवासिनी एक महिला ने गुरुवार को दो अज्ञात समेत पांच लोगों के विरुद्ध गाली गलौज,मारपीट, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की है।कोतवाली क्षेत्र के चांदापुर निवासिनी मदीना पत्नी मो अहमद ने गुरुवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई इंतजार एक ड्राइवर है तथा उसी के ससुराल में साथ में रहता है।बीते चार नवंबर की सुबह करीब आठ बजे के आसपास वह बीर अब्दुल हमीद चौक पर अपनी मैजिक में सवारी भर रहा था कि तभी थाना क्षेत्र के अहरौली शेख कस्बा निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र स्वर्गीय सुरेश उसके भाई को सवारियां भरने को लेकर गाली गलौज करने लगा।तत्पश्चात उसका भाई सवारियां भरकर चुपचाप वहां से चला गया।

तदोपरांत उसी दिन शाम करीब सात बजे उक्त व्यक्ति अपने चार साथियों शिवम वर्मा,विजय तथा दो अज्ञात के साथ उसके घर आ धमका तथा गाली गलौज करने लगा।मना करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट तथा छेड़छाड़ की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.