दो किलो गांजे के साथ शातिर गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को दो किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा है।
ये भी पढ़े- अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो में बैठी एक महिला सहित ड्राईवर घायल
एस आई चिंतन कौशिक ने बताया कि वह रविवार की देर शाम एस आई दयानंद झा,कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह तथा राहुल के साथ संदिग्ध वाहनों,ब्यक्तियो की जांच पड़ताल हेतु निकले थे कि उसी समय उन्होंने मूसानगर रोड स्थित इंडियन ऑयल पंप के पास एक व्यक्ति को सफेद रंग के थैले में करीब 2 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।पूंछतांछ में उसने अपना नाम गगन कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम गौर कोतवाली भोगनीपुर बताया है।आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करके न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.