G-4NBN9P2G16
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में शनिवार को टाइटन क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।उद्घाटन मैच श्यामनगर कानपुर तथा अनवाँ टीमों के मध्य खेला गया।प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।वहीं प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।टाइटन क्लब के अध्यक्ष सालिद सिद्दीकी ने बताया कि दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन शनिवार को कानपुर,अकबरपुर,शाहजहांपुर,उरई,मीनापुर,बरौर,बिल्हौर, मुरैना,पुखरायां,झांसी,अनवाँ समेत कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संजय सचान जिला पंचायत सदस्य बरौर ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच श्यामनगर कानपुर तथा अनवाँ टीमों के मध्य खेला गया।
जिसमें अनवाँ की टीम ने श्यामनगर कानपुर की टीम को 21.18,18.21 तथा 21.16 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज की।प्रतियोगिता में अकबरपुर,उरई,शाहजहांपुर, मीनापुर,टाइटन ए,पुखरायां, बिल्हौर,झांसी तथा अनुइया टीमों ने प्रारंभिक मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।जिसमें आजमगढ़,जालौन,सैफई, अयोध्या,इटावा इत्यादि शहरों से टीमें प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता में कमेंट्रेटर की भूमिका नागेश सचान,गिरधारी,जे डी सचान तथा निशांत सचान ने निभाई वहीं रेफरी की भूमिका अमन सचान,रघुवीर,अमित द्विवेदी, अनवार तथा अर्पित ने निभाई।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर गणेश सचान,सत्येंद्र सचान,अमरनाथ सचान,डॉक्टर जनमेजय सचान,विकास,सुरजीत सचान,दीपक आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.