पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में टाइटन क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे व अंतिम दिन रविवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मुकाबले खेले गए।फाइनल मुकाबला आजमगढ़ के पक्ष में रहा।प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधन भी किया गया।दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।आजमगढ़ की टीम ने अकबरपुर की टीम को परास्त कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।वहीं पटेल क्लब बरौर की टीम ने लखनऊ की टीम को पराजित कर सेमी फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।आरएलसी कानपुर ने ग्रीन वैली कानपुर को तथा प्रतापपुरा ने झांसी की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल मैच में अपना स्थान बनाया।
पहला सेमीफाइनल मैच पटेल क्लब बरौर तथा आजमगढ़ टीमों के मध्य खेला गया।मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने पटेल क्लब बरौर की टीम को 21.19 तथा 21.17 से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया।वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच आरएलसी कानपुर तथा प्रतापपुरा टीमों के मध्य खेला गया।जिसमें आरएल सी कानपुर की टीम ने प्रतापपुरा की टीम को 21.19,16.21 तथा 23.21 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बरक़रार रखी।तत्पश्चात फाइनल मुकाबला आजमगढ़ व आरएलसी कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया।रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने आरएलसी की टीम को सीधे दो सेटों 21.19 तथा 21.19 से पराजित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका नागेश सचान,सूर्यकांत मिश्रा,निशांत सचान,जे डी सचान,गिरधारी ने निभाई वहीं रेफरी की भूमिका अमित द्विवेदी,रीतेश सचान,अर्पित सचान,रघुवीर उपाध्याय ने निभाई।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि अनिल सचान डिप्टी एसपी तथा आलोक सचान संचालक लोकप्रिय हॉस्पिटल अकबरपुर ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंटकर उनका सम्मान किया।प्रतियोगिता के दौरान आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी अनिल सचान तथा आलोक सचान संचालक लोकप्रिय हॉस्पिटल ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर टाइटन क्लब अध्यक्ष सालिद सिद्दीकी,डॉक्टर सोनेलाल सचान,डॉक्टर जनमेजय सचान,संतोष सचान प्रबंधक पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय,अमरनाथ सचान,सत्येंद्र सचान प्रबंधक पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज,महमूद हसन ग्राम प्रधान केशी,महेंद्र ग्राम प्रधान हिम्मतहार,महेंद्र पाल सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ,राजनारायण उपाध्याय,बदरे आलम,अनवार,लल्लू,प्रयाग नारायण प्रजापति,शाहिद,दिनेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
This website uses cookies.