G-4NBN9P2G16
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव में सुभाष बॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया।फाइनल मुकाबला रायबरेली के पक्ष में रहा।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।मीनापुर गांव में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।ग्रामीण आंचल में पहला सेमीफाइनल मैच पुखरायां तथा प्रतापपुरा टीमों के मध्य खेला गया।प्रतापपुरा की टीम ने पुखरायां की टीम को 21.17 तथा 21.16 से पराजित कर मैच का खिताब अपने पक्ष में कर लिया।दूसरा सेमीफाइनल मैच पटेल क्लब बरौर तथा सेल्हूपुर टीम के मध्य खेला गया।पटेल क्लब बरौर की टीम ने सेल्हूपुर की टीम को परास्त कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।फाइनल मैच प्रतापपुरा तथा पटेल क्लब बरौर के मध्य खेला गया।पटेल क्लब बरौर ने प्रतापपुरा की टीम को 21.13 तथा 22.20 से पछाड़ फाइनल का खिताब जीत लिया।
शहरी आंचल में पहला सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ तथा सैफई के मध्य खेला गया।मुकाबले में सैफई की टीम ने आजमगढ़ टीम को 15.11 तथा 15.12 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली व आगरा के मध्य खेला गया।रायबरेली की टीम ने आगरा टीम को 15.11 तथा 18.16 से पराजित किया।तत्पश्चात फाइनल मुकाबला सैफई तथा रायबरेली टीमों के मध्य खेला गया।रोमांचक मुकाबले में रायबरेली की टीम ने सैफई टीम को 21.13 तथा 21.14 से पराजित कर फाइनल मैच का खिताब जीत लिया।मैच में निर्णायक की भूमिका रीतेश सचान,अर्पित सचान,रघुवीर उपाध्याय,बोनी तथा शम्मी ने निभाई।कमेंट्रेटर की भूमिका निशांत सचान,नृपेंद्र सचान,नागेश,जे डी,तालिब तथा सूर्यकांत मिश्रा ने वहीं स्कोरर की भूमिका अभिषेक व शिवम ने निभाई।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा विशिष्ट अतिथियों ने उन्हें ट्रॉफी तथा नगद पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है।खेल हमें वास्तविक जीवन में भी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करने की शक्ति प्रदान करता है।जीवन की चुनौतियों का सामना करने का साहस प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासित भी करता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।हर मैच का केवल एक ही विजेता होता है।लेकिन महत्त्वपूर्ण यह है कि हमने जीत के लिए पूरी क्षमता से प्रयास किए है या नहीं।बॉलीबॉल,कबड्डी,क्रिकेट जैसे खेल हमें एकजुट रहकर संगठित होकर विजय की ओर अग्रसर होने की सीख देते हैं।इस दौरान आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलखन सचान,जिला मंत्री भाजपा डिम्पल सचान,जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा,डॉक्टर सोनेलाल सचान,संतोष सचान,सत्येंद्र सचान,प्रहलाद सचान, डॉक्टर धर्मप्रकाश आर्य,जीतेंद्र सचान,अमरनाथ सचान, डॉक्टर जनमेजय सचान,देवेंद्र सचान,लोकेंद्र सचान,उमेश सचान एम डी आत्माराम हॉस्पिटल कानपुर समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.