दो दुकानों व एक घर से चोरों उड़ाया लाखो का माल, जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंध कर दो दुकानों व एक घर का ताला तोड़कर बैटरी व नगदी सहित लाखो का माल पार कर दिया वही दो घरों के ताला तोड़ने में चोर असफल रहे।

रसूलाबाद, अमन यात्रा : शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंध कर दो दुकानों व एक घर का ताला तोड़कर बैटरी व नगदी सहित लाखो का माल पार कर दिया वही दो घरों के ताला तोड़ने में चोर असफल रहे। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद कानपुर देहात रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिल्हा गांव में रानू दुबे की खाद बीज की दुकान है जहां पर रात्रि में अज्ञात चोरों ने दीवाल में सेंड कर के दुकानदार के अनुसार दुकान में रखा इनवर्टर का बैटरी व दो लाख की नकदी चोरों ने पार कर दी वहीं पास में स्थिति राघवेंद्र कुशवाहा की परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे 30 हजार रुपये पार कर दिए इसके बाद चोरों ने इरफान के घर का ताला तोड़कर अलवारी में रखा लाखों का जेवर पार कर दिया व चोरों ने पास में बने दो घरों का और ताला तोड़ा लेकिन वहां से चोर चोरी करने में असफल रहे। सुबह दुकानों व घरों का ताला टूटा हुआ देखकर गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही तीनो पीड़ितों ने थाने में तहरीर दे दी है। रसूलाबाद कोतवाल ने बताया सामने बने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य पॉइंट के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.