कड़ाके की ठंड में राहत: अमरौधा में नगर पंचायत की पहल, 24 स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव
यमुना नदी की तलहटी पर स्थित अमरौधा कस्बे और आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी और हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

अमरौधा: यमुना नदी की तलहटी पर स्थित अमरौधा कस्बे और आसपास के क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी और हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। नागरिकों को ठंड से बचाने के लिए नगर पंचायत द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। अमरौधा नगर पंचायत की चेयरमैन श्रीमती अनीसा बेगम के मार्गदर्शन और अधिशासी अधिकारी सुश्री नीति त्रिपाठी के निर्देशन में कस्बे के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने कस्बे के 24 से अधिक स्थलों पर रात-दिन अलाव जलाने का प्रबंध किया है। इस कार्य को नगर पंचायत कार्यालय के ब्रजकिशोर श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न किया जा रहा है।
वार्डवार अलाव स्थलों की सूची:
- वार्ड 1 (मुहल्ला जुलैठी): अंबेडकर स्कूल, कांशीराम कॉलोनी।
- वार्ड 2 (मुहल्ला गढ़ी दरवाजा): पठान चौराहा, मस्जिद के पास।
- वार्ड 3 (मुहल्ला पातेपुर): लालाराम चौराहा, ट्यूबवेल के पास।
- वार्ड 4 (मुहल्ला मिश्राना): अंबेडकर पार्क, इमाम चौक।
- वार्ड 5 (मुहल्ला पटेल नगर): शिवाला मंदिर, मवेसी खाना के निकट।
- वार्ड 6 (मुहल्ला कटरा): ज्वाला देवी मंदिर, इश्तियाक की दुकान।
- वार्ड 7 (मुहल्ला आजाद नगर): इमाम चौक, साबिर की दुकान।
- वार्ड 8 (मुहल्ला बाजार): मेन बाजार, शराब ठेके के निकट।
- वार्ड 9 (मुहल्ला टंडन बाजार): टेम्पो स्टैंड, नलकूप नंबर एक।
- वार्ड 10 (मुहल्ला कुजरैठी): तेलियन चौराहा, सानू की दुकान।
प्रतिनिधियों का बयान
अमरौधा चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर कुरैशी और मोहम्मद आशिक कुरैशी ने बताया कि ठंड से प्रभावित नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अलाव जलाने की यह पहल की गई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कस्बे के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए।
नागरिकों ने व्यक्त की सराहना
इस पहल से कस्बे के नागरिकों ने राहत की सांस ली है और नगर पंचायत के इस प्रयास की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अलाव की व्यवस्था ने रात में ठंड के असर को काफी हद तक कम कर दिया है। नगर पंचायत का यह प्रयास ठंड से प्रभावित नागरिकों को राहत देने में सफल हो रहा है और अन्य क्षेत्रों के लिए एक मिसाल बन रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.