दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत, अधेड़ बुरी तरह घायल
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में शुक्रवार सुबह दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो जाने के चलते एक अधेड़ बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।जिसे पुखरायां सीएचसी में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में शुक्रवार सुबह दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो जाने के चलते एक अधेड़ बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।जिसे पुखरायां सीएचसी में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुखरायां कस्बे के मिल कॉलोनी निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र रामसेवक शुक्रवार सुबह अपनी बाइक द्वारा किसी काम से घर से निकले थे कि तभी कस्बे के पटेल चौक के पास किसी तेज रप्तार बाइक सवार से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां पर मौजूद डॉक्टर अनूप सचान द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।