G-4NBN9P2G16
राहुल कुमार/कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के परौंख गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गांव के लोगो सहित क्षेत्र के लोग भी सम्मिलित हुए थे इसी दौरान दो युवक सेंगुर नदी मे डूब गए। युवकों के डूबने की जानकारी के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी डेरापुर शिव ठाकुर व उपजिलाधिकारी डेरापुर शालिनी उत्तम ने डूबे युवकों की खोजबीन के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा है खबर लिखे जाने तक युवकों का कोई अता पता नहीं चल सका। न ही उनके शव बरामद हुए।
थाना मंगलपुर क्षेत्र के परौख गांव में सोमवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा सैकड़ों भक्त जनों के साथ गांव में भ्रमण करने के बाद पंडित पूर्वा के पास से निकली सेंगुर नदी में विसर्जन करने गए हुए थे।प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में गांव के लोग स्नान करने लगे तभी नदी के तेज बहाव में आ जाने से गांव के अंकित सिंह पुत्र राजू 24 वर्ष व पुत्तू सिंह पुत्र स्व शिव प्रताप सिंह 26 वर्ष अचानक नदी में डूब गए ।उसे डूबते देखकर उसके कई साथी भी नदी में कूदकर निकलाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उसके साथियों ने शोर-शराबा शुरू कर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। तब घटना की खबर पुलिस व उसके स्वजनों को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से युवक को नदी में खोजबीन शुरू की। इधर, खबर मिलते ही उसके स्वजन भी पहुंचे। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डेरापुर शिव ठाकुर सहित उपजिलाधिकारी डेरापुर शालिनी पहुंची।
जहां दोनो युवकों को खोजबीन के लिए नदी में गोताखोरों को उतारा गया।खबर लिखे जाने तक नदी में डूबे दोनो युवक का कोई अता पता नहीं चल सका। पुलिस द्वारा लगातार दोनो युवकों की तलाश की जा रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक थाना मंगलपुर देवेन्द्र सिंह ने बताया गणेश महोत्सव का आयोजन करने वाले आयोजको ने बताया था कि 27 सितंबर को विसर्जन करने की बात बताई थी सोमवार को विसर्जन करने पर रोक के बाबजूद चोरी छिपे विसर्जन करने गए थे।तभी अचानक दो युवक अंकित व पुत्तू सिंह नदी में डूब गए। फिलहाल दोनों युवकों की तलाश में ग्रामीणों सहित गोताखोर जुटे हुए हैं।
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
This website uses cookies.