कानपुर देहात में किशोरी ने किया सुसाइड,पुलिस छानबीन में जुटी
कानपुर देहात में किशोरी ने घर की दूसरी मंजिल में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।खेत से घर पहुंची मां ने दरवाजा खुला देखा तो बेटी को आवाज लगाई।कोई आहट न पाकर वह दूसरी मंजिल पर पहुंची।जहां बेटी का शव लटका देख उसकी चीख निकल गई।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य संकलित किए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पुखरायां। कानपुर देहात में किशोरी ने घर की दूसरी मंजिल में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी।खेत से घर पहुंची मां ने दरवाजा खुला देखा तो बेटी को आवाज लगाई।कोई आहट न पाकर वह दूसरी मंजिल पर पहुंची।जहां बेटी का शव लटका देख उसकी चीख निकल गई।सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य संकलित किए।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र का है।थाना क्षेत्र के मुगरा जसवंतपुर गांव निवासी संजय कुमार राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ खेत में मूंगफली की फसल काट रहा था।बेटी शिल्पी खाना बनाने की बात कहकर घर चली गई।कुछ देर बाद पत्नी बबली जब घर पहुंची तो दरवाजा खुला देख उसने आवाज लगाई।कोई आहट न मिलने पर ऊपर जाकर देखा तो कमरे में बेटी का कुंडे से शव लटका देख उसकी चीख निकल गई।जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।बेटी की मौत पर मां बबली देवी,बहन वंदना,भाई विवेक कुमार,अभिषेक,ऋषिकांत और अवनीश कुमार बदहवास होकर बिलखने लगे।सूचना पर पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.