उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज
गरीबों की थाली से गायब होती सब्जियां
सब्जियों पर बेतहाशा महंगाई की मार से आम आदमी का जायका बिगड़ गया है। अदरक 200 प्याज 40 के पार पहुंचने के साथ ही आम सब्जियां भी आम लोगों की थाली से दूर हो गई। सब्जियों पर महंगाई के तड़के से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है वही 1 किलो सब्जी खरीदने वाले सिर्फ आधा किलो ग्राम सब्जी खरीदते दिख रहे हैं।

- अदरक चाय की चुस्कियों से दूर प्याज 40 के पार अदरक 200
औरैया। सब्जियों पर बेतहाशा महंगाई की मार से आम आदमी का जायका बिगड़ गया है। अदरक 200 प्याज 40 के पार पहुंचने के साथ ही आम सब्जियां भी आम लोगों की थाली से दूर हो गई। सब्जियों पर महंगाई के तड़के से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है वही 1 किलो सब्जी खरीदने वाले सिर्फ आधा किलो ग्राम सब्जी खरीदते दिख रहे हैं।
इन दिनों सब्जियों की भीषण महंगाई से मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लोग बेहद परेशान है। सब्जियों की महंगाई की हालत यह है अदरक 200 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर 40 घुइयां 40 कुंदरु 40 तरोई 40 भिंडी 40 करेला 50 परवल 80 शिमला मिर्च 80 बैंगन 40 कटहल 40 आलू 20 प्याज 40 मिर्च 100 व कद्दू 30 खीरा 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जियों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से हालत यह है कि जो लोग 1 किलोग्राम सब्जी खरीदते थे वह अब आधा किलो ग्राम सब्जी खरीदते ही दिख रहे हैं। जिले के सब्जी उत्पादक महेश शाक्य रघुनंदन लाल दोहरे रामरतन शाक्य का कहना है कि बारिश के चलते खेतों में पानी भर जाने से सब्जियां सडकर बुरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते उन लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
उनका कहना है कि मंडियों में सब्जियों की आमद कम होने और महंगाई बढ़ने के कारण सब्जी खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में कई कई दिन तक सब्जी ना बिक पाने के कारण महंगी सब्जी भी खराब होकर बर्बाद हो जाती है जिससे सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बताया गया है कि सब्जी कि महंगाई के चलते भले ही धन्नासेठ महंगी सब्जी का पर्याप्त स्वाद ले रहे हो लेकिन मध्यम वर्ग व गरीबों का सब्जी का भाव सुनकर ही जायका बिगड़ जाता है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल सब्जी के दामों में कमी आने से दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं जिससे सब्जी के मूल्यों में उछाल आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.